मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित गुरुद्वारा के पास सोमवार की शाम बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने महिला की चेन झपट ली। झटका लगने पर महिला सड़क पर गिर गई। उसके घुटने में चोट भी आई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि सूचना मिली है। उसके बाद गश्ती दल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। रात तक महिला ने थाने में चेन छिनतई की लिखित शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...