पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के हॉस्पिटल चौक से दो बाइक एवं विभिन्न ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल फोन एवं लैपटॉप चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान पलामू जिले के तरहसी कस्बा का मूल निवासी और वर्तमान में टीओपी-2 कुम्हार टोली निवासी प्रमोद कुमार पांडेय तथा पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव निवासी अनिकेत तिवारी एवं बिहार औरंगाबाद कुटुंबा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी संजीत ओझा के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक, लैपटॉप एवं विभिन्न ब्रांड के 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने सोमवार को प्रेस को बताया कि शहर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के घटनाओं को देखते हुए शनिवार के रात में टीओपी-2 प्रभारी...