मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। जिले भर के ग्राम विकास अधिकार और ग्राम पंचायत अधिकारी ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था लागू किए जाने के विरोध में बांह पर कालीपट्टी बांध प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्राम विकास अधिकारी संघ ने चेतावनी दी कि यदि इस व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जिले के सभी ब्लाकों में ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। छानबे ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान वीडीओ संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि पंचायती राज निदेशक को इस व्यवस्था पर पुनर्विचार करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है, बावजूद अबतक कोई फैसला नहीं हो पाया। पंचायत राज निदेशक जानबूझ कर ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों का उत्पीड़न करने पर तुले हुए है। इसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने क...