संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। बिजली विभाग नए - नए कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है। नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत गिठनी के राजस्व गांव श्रीनगर में विभाग की बदइंतजामी से ग्रामीणों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है। पोल के अभाव के चलते लम्बी दूरी से बांस और बल्ली के सहारे केबल खींचकर लोगो के घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। आबादी क्षेत्र में नंगे तार भी खींचे गए हैं। प्रधान ने जनहित मुद्दे के निस्तारण के लिए विधायक से शिकायत किया है। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर समस्या का निस्तारण कराकर जरूरत के आधार पर पोल की व्यवस्था कराने की बात कही है। क्षेत्र के श्रीनगर में लगभग दस घर ऐसे हैं,जिनके घरों के लिए बिजली सप्लाई पोल से नही बल्कि बांस - बल्ली के माध्यम से पहुंचाई गई है। लेकिन कुछ महीन...