घाटशिला, अक्टूबर 7 -- मुसाबनी, संवाददाता। महली समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक पुनर्जागरण को लेकर महली समाज ने दिशवा आचार-बिचर 2025 को लेकर एक दिवसीय बैठक तोरोप पारगाना बाबा सोबरा हेंब्रम की अध्यक्षता में की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता, पहचान, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महली समाज की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था "आदिम महली महाल" को और अधिक सशक्त किया जाएगा, ताकि समाज में पारदर्शिता, एकता और सहभागिता के साथ निर्णय लिए जा सके। धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। इसके लिए "जाहेरथान" और महली भवन जैसे स्थलों को विकसित और संरक्षित करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। बैठक में कहा गया कि पूर्व विधायक सूर्या सिंह बेसरा कुर्मी समा...