रामपुर, नवम्बर 3 -- जिले में अब हर घर तक बिजली पहुंचाने की कवायद शुरू हुई है। इसके लिए योजना के तहत विद्युतीकरण विहीन सभी मजरे और घरों का सर्वे किया जा रहा है। ऐसे मकानों को निर्धारित समयावधि में चिह्नित करके सूचीबद्ध करने का आदेश हुआ है। इस कार्य के लिए टीमें के हर बिजली घर पर टीमें बनाई गई है। पिछले कई वर्षों में जिले के अलग-अलग इलाकों का विस्तार हुआ है। आबादी बढ़ने पर लोगों आबादी बढ़ने पर लोगों ने खेत-खलिहानों व गांव से बाहर विभिन्न स्थानों पर मकान बनवाए हैं। लोग जीवनयापन तो शुरू कर दिए, लेकिन बहुत जगहों पर बिजली कनेक्शन नहीं पहुंच सका। कई जगहों पर लोग जुगाड़ से बांस-बल्ली के सहारे केबल खींचकर बिजली जला रहे हैं। लेकिन,कुछ स्थानों पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिकसे बाद योजना के तहत जिले के ऐसे मजरों के घरों तक बिजली पहुंचाने की कवा...