गंगापार, मई 29 -- करोड़ों रुपये खर्च के बाद मेजा के विभिन्न गांवों में बिजली की दशा में सुधार नहीं हो सका। बिजली के स्थान पर बल्ली व बांस के सहारे जर्जर घटिया तार खींच कर लोग बिजली का उपभोग कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला बिसहिजन खुर्द, बरी गांव की दलित बस्ती व बजहा गांव में देखा जा सकता है। जहां बिजली ट्रांसफॉर्मर के आसपास कई घरेलू कनेक्शन की जर्जर केबल जोड़ी गई है, इस जर्जर तार से किसी भी समय अनहोनी घटना हो सकती है। इसी तरह का मामला बरी दलित बस्ती में देखा जा सकता है, जहां सौभाग्य योजना से कई लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाई गई है, लेकिन बिजली के पोल न होकर बांस व बल्ली के सहारे लगभग तीन सौ मीटर तक केबल खींचा गया है। बजहा गांव की प्रधान के घर के आसपास अधिकांश स्थानों पर बिजली के जर्जर तार के जाल बिछा हुआ है। एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि...