बहराइच, नवम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता। बांस बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति की समस्या से जिलेवासियों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। क्योंकि अधिकारी स्थायी समाधान के तौर पर विद्युत खंभे लगाने की योजना बना लिए हैं। यह खतरा और असुविधा को खत्म करेगा, जो बांस-बल्ली के कमजोर होने और आंधी-तूफान में तारों के टूटने से होती है, जिससे बिजली बाधित होती है। साथ ही लोगों को जान जोखिम में डालकर जीना पड़ता है। जिले के तमाम इलाकों में बांस बल्ली के सहारे लाइने दौड़ाकर बिजली सप्लाई की जा रही है। जिससे लोगों को हर समय जान का खतरा बना रहता है। इस समस्या को लेकर हिन्दुस्तान ने बोले बहराइच पेज पर बल्लियों से होकर गुजर रही बिजली लाइन, मौत बनकर दौड़ रहा करंट शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार जागे और ऐसे इलाकों का सर्वे कराकर ज...