गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- हरपुर बुदहट, हिदुस्तान संवाद। क्षेत्र के पचौरी गाव के आधा दर्जन घरों के उपभोक्ता बिजली बांस-बल्ली के सहारे जला रहे है। जिससे आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग ने बिजली के कनेक्शन तो दिए गए लेकिन विभाग ने पोल नहीं लगवाए। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता पांच सौ मीटर बांस-बल्ली के सहारे बिजली लाइन ले जाने को विवश है। जिससे दुर्घटना की भी आशंका है। बिजलीं उपकेंद्र पर बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब विद्युत पोल नहीं लगाया गया है। प्रदर्शन में छोटू अली, विक्की सैनी, अरुण पटेल,अब्दुल, नीलेश, किशोर, हाकिम, महमूद समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...