मधेपुरा, नवम्बर 17 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के किसान बिजली विभाग की अनदेखी से खासे चिंतित हैं। कई साल से बिजली का कृषि कनेक्शन लिए हुए है। लेकिन अबतक बोरिंग तक न तार पोल पंहुचाया गया है और न ही ट्रांसफार्मर लगा है। जुगार व्यवस्था के तहत किसान बांस बल्ला के सहारे बिजली का नंगा तार लगा किसी तरह खेतों का पटवन कर रहे हैं। इससे हमेशा अनहोनी का डर सताते रहता है। किसान सौरभ कुमार भारती, सतीश कुमार, उमेश कुमार, विजय कुमार, शंकर यादव, राम यादव, सुमन यादव, सुभाष यादव, दीपक कुमार आदि दर्जनों किसान ने बताया कि कई बार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा को आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाया गया है। लेकिन बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है। किसानों ने बताया कि वे लोग कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन कई साल से लिए हुए हैं। लेकिन बोरिंग तक तार पोल और ट्रांसफार्...