देवघर, नवम्बर 26 -- मधुपुर । शहर के नया बाजार कॉलेज रोड दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले बृज कुमार चौधरी का बड़ा भाई 45 वर्षीय कौशल उर्फ बडू दो दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है। वह बांस के बने टोकरी का व्यापार करता है। इसी सिलसिले में वह जगदीशपुर गया था। उसके बाद से वह लापता है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। बृज किशोर ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन कौशल का कोई सुराग नहीं मिला। बांस टोकरी का व्यवसाय करने वाले कौशल उर्फ बड़ू की रहस्यमय गुमशुदगी से पूरा परिवार भयभीत और परेशान है। परिजनों ने कौशल की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने इस मामले में लापता युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया है, लेकिन फिलहाल उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। मोबाइल ऑन होने पर पुलिस पता कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...