पटना, नवम्बर 22 -- राज्य के पहले आधुनिक श्मशान घाट का पटना के बांस घाट में निर्माण अंतिम चरण में है। इस अत्याधुनिक परिसर में विद्युत के अलावा पारंपरिक लकड़ी से भी शवदाह की व्यवस्था होगी। बांस घाट के इस आधुनिक शवदाह स्थल पर एक साथ 18 शवों की अंत्येष्टि की जा सकेगी। इसके लिए चार इलेक्ट्रिक यूनिट, छह लकड़ी आधारित प्लेटफार्म और आठ पारंपरिक दाह स्थल बनाए जा रहे हैं। पुराने घाट में भी सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। इसमें वेंडिंग जोन, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, चेंजिंग रूम, पार्किंग और बैठने के लिए शेड बनाया जा रहा है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड और बुडको द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। पूरा परिसर 4.5 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जो वर्तमान घाट (1.24 एकड़) से लगभग तीन गुना बड़ा है। इस अत्याधुनिक श्मशान घाट का निर्माण 89.40 करोड़ रुपये से हुआ है। इस...