गंगापार, अक्टूबर 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। जर्जर विद्युत तारों व उपकरणों के चलते मांडा क्षेत्र के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों से संबंधित तमाम ग्राम पंचायतों के दर्जनों गांवों की बिजली अक्सर गायब रहती है। हल्के हवा के झोंके से भी जर्जर विद्युत तार व बांस से प्रवाहित हो रही बिजली बाधित हो जाती है। मांडा क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेन्द्र से संबंधित तिखुरी, धनावल, दसवार, हाटा, मेंहा जागीर, कोसड़ा खुर्द, बेलहा कला, दोहथा, कूदर, नेवारी, परसीधी, परोहनी, कुशलपुर, ऊंचडीह उपरोक्त, कुरहरा, गेरुआडीह, शिवराजपुर, बनवारी खास, मुड़गुड़ा, शुकुलपुर, धरी, पूरा पांडेय आदि तमाम गांवों की बिजली जर्जर तार टूटने या बांस का पोल गिरने से अक्सर रात रातभर बाधित रहती है। इसी तरह मांडारोड व भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित विभिन्न गांवों व भारतगंज कस्बे के तमाम मोहल्लो...