सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत ढुटेर से मसोई गांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर नहर पर बनी पुलिया बारिश में बह जाने के कारण ग्रामीणों को बांस के सहारे नहर पार करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों को गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बारिश में बही पुलिया की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। घोरावल ब्लाक के ढुटेर गांव स्थित स्टेट हाइवे से मसोई गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित नहर के पास बनी पुलिया बरसात में बह गई है। इस कारण ग्रामीणों को करीब डेढ़ किमी दूर दूसरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण उक्त स्थल पर बांस रखकर उसके सहारे जान जोखिम में डालकर आते-जाते हैं, जिन्हें पानी का तेज बहाव होने से खतरे का भय बना रहता है। यही नहीं इस संपर्क मार्ग की हालत भी दयनीय हो गई है। बताया जात...