नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बिहार के पूर्णिया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप रविवार दोपहर बांस काटने के विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक वार्ड संख्या 6 निवासी दिनेश यादव थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले में एक महिला ने हथियार के साथ सरेंडर किया। कुल आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हालात को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मेटल डिटेक्टर की मदद से घटनास्थल से खोखे व अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी रही। बाद में एक महिला ने उस पिस्टल के साथ थाने में आत्समर्पण कर दिया...