फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी मैदान पर चल रहे सरस मेले में जिलेवासियों का रुझान कम होने से अपने उत्पाद लेकर पहुंचे लोगों को काफी मायूसी है। वहीं, दूसरी ओर से रोहतक के गांव लखन माजरा से आए राहुल बांस के मुरब्बे के लाभ बता रहे हैं। राहुल अपने साथ बांस के अलावा कई तरह के मुरब्बे लेकर पहुंचे हैं, जिनके बारे में लोगों ने आजतक नहीं सुना होगा। वह बेल गिरी का मुरब्बा भी लेकर आए हैं, जोकि गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने का काम करता है। राहुल बताते हैं कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व मुरब्बों और अचार बनाने का काम शुरू किया था। शुरुआत में काफी परेशानी हुई थी, लेकिन ज्योति स्वयं सहायता समूह का मिलने के बाद इनका काम चल निकला है। अब हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से ऑर्डर मिलते...