गढ़वा, जुलाई 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत वनसानी के जिरहुला टोला में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई की सुविधा के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर तक एलटी बिजली की तार को अस्थायी रूप से बांस के बल्ली के सहारे ले जाया गया है। अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था के चलते क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा लगातार मंडरा रहा है। यह अव्यवस्था खतरे को न्योता दे रहा है। जरा ही चूक से बड़ी घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टोला पर पहले भी तार के गिरने से एक मवेशी की मौत हो चुकी है। सूचना के बाद भी बिजली विभाग ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला। उससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 40 बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने विधिवत रूप से सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन ले रखा है। उसके बाद भी विभागीय लापरवाही क...