बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- अधिक जगह रहेगा तो लेंगे सर बांस की झोपड़ी में मशरूम की खेती में रुचि नहीं ले रहे उत्पादक स्वीकृति पत्र मिलने के बाद भी अबतक एक भी झोपड़ी का निर्माण पूरा नहीं प्रति यूनिट 89 हजार 750 रुपया सरकार देगी किसानों को अनुदान 15 किसानों को झोपड़ी में खेती की शुरुआत करने का मिलेगा मौका फोटो मशरूम : मशरूम की खेती। बिहारशरीफ,कार्यालय प्रतिनिधि। कम जगह में बांस की झोपड़ी (मशरूम हट) बनाकर खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इस बार नालंदा के 15 किसानों को झोपड़ी में मशरूम खेती की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। दो माह पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चयनित किसानों को वर्क ऑर्डर (स्वीकृति पत्र) दे दिया गया है। विडंबना यह कि अबतक एक भी किसान ने झोपड़ी का निर्माण शुरू नहीं किया है। इतना ही नहीं कब से निर्माण प...