कटिहार, नवम्बर 20 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड क्षेत्र में बांस की खेती कर किसान अब मुनाफा कमा रहे हैं । बांस की खेती को नगदी फसल के रूप में जाना जाता है। लक्ष्मीपुर, बरारी, बरेटा जगदीशपुर, दुर्गापुर, मोहनाचांदपुर सुखासन सहित आधा दर्जन पंचायत के किसान बांस की खेती करते हैं। वही सुखासन के आजमनगर शंकर बांध के दोनों तरफ किसान बांस की खेती कर स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं। वहीं कुछ किसानों का कहना है मखाना एवं केला की खेती से अधिक बांस की खेती में फायदा मिलता है।यह कारण है कि केले ,मखाना की खेती में अलवा रोग लगने के कारण काफी नुकसान हो जाता है। आने वाले दिनों में बास अन्य पैरों की श्रेणी से अलग मान्यता प्राप्त हैं। और प्रशासनिक हस्तक्षेप को भी समाप्त कर दिया गया है। वही बरारी एवं सेमापुर के किसान गर्मा धान, गेहूं, मखाना,मक्के,सरसों व केले...