कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- बांस की कोठी में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कड़ा धाम थाने के कमालपुर में रविवार दोपहर सड़क किनारे बांस की कोठी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। बांस की कोठी धू-धू कर जलने लगी तो आसपास स्थित घरों में अफरातफरी मच गई। आग अगल-बगल फैलती इससे पहले लोगों ने कड़ा धाम थाना पुलिस को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने तत्काल फायर ब्रिगेड सैनी को मामले की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...