उन्नाव, अप्रैल 27 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के देवगनमऊ गांव में पैतृक बांस कोठी से बांस काटने के विवाद को लेकर चाचा भतीजे के बीच लाठी चली। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवगनमऊ गांव निवासी शरीफ पुत्र उलफत ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि सात भाइयों के बीच एक पैतृक बांस कोठी है। शनिवार को उसने आवश्यकता पड़ने पर एक बांस काटा था। जानकारी भतीजे साहिल को हुई तो वह भड़क गया और मां अफसरी व नजमा के साथ आकर शरीफ और उसकी पत्नी नन्हकी से मारपीट करने लगा। उधर, दूसरे पक्ष से अफसरी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पैतृक कोठी से बिना बताए शरीफ ने बांस काटा। जब इस पर आपत्ति जताई गई तो शरीफ, उसका पुत्र बबलू, नफीस, बहू रहीमा और पत्नी नन्हकी ने उसे, साहिल और नज...