अररिया, अक्टूबर 10 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के धनगामा वार्ड नंबर 01 निवासी मो फारुक आलम ने जबरन बांस काटने के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में डुमरिया टोला के तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। नामजदों में मो सहीर उर्फ सेहरो, मो सगीर उद्दीन व मो एहसान शामिल हैं। घटना बीते चार अक्टूबर की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती बतायी गयी है। दर्ज मामले में में सूचक ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि को जानकारी मिली कि मेरे हिस्से में लगा बांस कुछ लोग काट रहा है। वे अपनी पत्नी के साथ पहुंच कर बांस काटने से मना किया, सो उक्त लोगों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...