नई दिल्ली, अगस्त 1 -- आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि वो खुद वकील है और इसके बावजूद उन्होंने मीडिया में गलत बयान दिया है जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ED ने सत्येंद्र जैन जी के यहां छापा मारा था, उस दौरान उनके यहां कुछ भी नहीं मिला था। लेकिन ED ने लिखा कि 'Satyendra Jain and others' के यहां से नकद और सोना बरामद हुआ। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि ईडी ने षडयंत्र के तहत ऐसा लिखा। उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी एक टीवी इंटरव्यू में ये कह दिया कि सत्येंद्र जैन के यहां सोना और नकद मिला। इस पर आज कोर्ट ने कहा कि ईडी को फटकार लगाई है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह साबित करता ...