पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। स्पिक मैके के तत्वावधान में लार्ड कृष्णा स्कूल और ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में बांसुरी वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाँसुरी की धुन का बच्चों ने आनंद उठाया। बाँसुरी वादन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वल्लभनगर के लार्ड कृष्णा स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सनी दीक्षित और प्रधानाचार्य रोजी दीक्षित ने विश्वविख्यात बांसुरी वादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना, शिष्य सम्यक पाराशरी एवं तबला वादक अभिषेक मिश्र का स्वागत किया। प्रातः काल के राग चारुकेशी के साथ पंडित जी ने अपने शिष्य सम्यक पारासरी के साथ स्वर लहरियों के माध्यम से छात्रों को निःशब्द कर दिया। सभी छात्रों ने करतल ध्वनि से कार्यक्रम में मौजूदगी का अहसास कराया। पंडित जी बच्चों के हम होंगे कामयाब गीत भी बांसुरी पर बजाया। इसके साथ ही छात्रों...