पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। दिल्ली के कमानी आडीटोरियम में मुंबई की पंचम निषाद संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उदीयमान बांसुरीवादक सम्यक पाराशरी को पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खां ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सम्यक वर्तमान के शास्त्रीय संगीत की एक विलक्षण खोज है। कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिक्कत कलाकार उपस्थित रहे। पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र, शास्त्रीय संगीत गायिका सुनंदा शर्मा, पद्म श्री सितारवादक, उस्ताद शाहिद परवेज, बनारस घराने के तबलावादक शुभ महाराज, कर्नाटक संगीत की प्रख्यात गायिका रंजिनी गायत्री, शास्त्रीय संगीत दिग्गज स्वर्गीय कुमार गंधर्व के पुत्र भुवनेश कोंकली की उपस्थिति में सम्यक पाराशरी ने बांसुरीवादन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। पंचम निषाद संस्था के संस्थापक प्रख्यात संगीतकार पंडित सीआर ...