बेगुसराय, अगस्त 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्पिक मके के सहयोग से विश्वविख्यात बांसुरी वादक पद्मश्री पंडित रोनू मजूमदार की ओर से बुधवार को भारद्वाज गुरुकुल पनहास में प्रस्तुति दी गई। इनका तबला पर संगत पंडित ललित कुमार व कल्पेश सचाला ने बांसुरी पर संगत दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राग नट खेड़ा से हुई। बच्चों एवं अन्य श्रोता ने दस मिनट तक आँखें बंद कर आलाप का आनंद ले रहे थे। तबला और बांसुरी के स्पंदन का आनंद सुकूनदायी था। संचालक स्कूल निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज कर रहे थे। वंदे मातरम की प्रस्तुति से अगस्त माह में देशभक्ति की भावना को और बल मिला। गुजरात के संत नरसिंह मेहता द्वारा लिखित भजन वैष्णव जन को गाया भी गया एवं बजाया भी गया। रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति पर सारे श्रोता ने साथ साथ गाया। कार्यक्रम के अंत में बांसुरी पर कजरी की प्रस्त...