मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजि़क एंड कल्चर अमांगस्ट यूथ (स्पिक मैके) द्वारा एस डी पब्लिक स्कूल व डीएवी इंटर कॉलेज में पंडित चेतन जोशी ने बांसुरी वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्पिक मैके मुजफ्फरनगर द्वारा एस डी पब्लिक स्कूल में प्रात: कालीन बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने राग नट भैरव तथा डी ए वी इंटर कॉलेज में अपरान्ह का राग वृन्दावनी सारंग सुनाकर शास्त्रीय संगीत की ऐसी छटा बिखेरी। इन रागों में उन्होंने आलाप, जोड़, झाला तथा रूपक व तीन ताल में विलंबित व द्रुत बंदिशे प्रस्तुत की। दोनों विद्यालयों ने पूरी अनुशासन व एकाग्रता के साथ संगीत का आनंद लिया। कार्यक्रम की विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ साथ डी ए वी कॉलेज की प्राचार्या डॉ गरिमा जैन, आर्य अकादमी की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य, वी एस वर्...