पीलीभीत, नवम्बर 15 -- अवध पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके की ओर से बाल दिवस पर बांसुरी वादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने माल्यार्पण कर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांसुरीवादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने ने अपनी मंत्र मुग्ध प्रस्तुति से बच्चों का मन मोह लिया। उन्होंने प्रस्तुति से पहले बच्चों को भारतीय संस्कृति और विरासत से जोड़ने का महत्व बताया एवं तीन ताल से बच्चों को परिचित करवाय। तबला वादक पंडित अभिषेक मिश्रा एवं पीलीभीत के उभरते बांसुरी वादक सम्यक पाराशरी ने साथ दिया। इस मौके पर प्रबंधक रेखा मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रधानाचार्य आरती मिश्रा, संजीव पाराशरी आद...