मेरठ, फरवरी 4 -- सरस्वती लोक में चल रही भागवत कथा में सोमवार को वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास श्री राधा चेतन जी महाराज ने कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए रास लीलाओं के विषय में बताया। कहा कि कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनकर गोपियां अपनी सुध बुध भूल जाती थीं। रुकमणि और कृष्ण का विवाह हुआ। आज फूलों की होली खेली गई। भक्तों ने होली खेली और नृत्य किया। सभी लोगो को हलवा और केला प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। पूजन पंडित महंत तिवारी और पंडित अमित शर्मा ने कराया। कथा में मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल और हर्षित अग्रवाल रहे। मुख्य यजमान जितेंद्र गुप्ता, सविता गुप्ता, मोहित गुप्ता, अंकुर गुप्ता, संजय, आदेश, अंकित मित्तल, शिखा गुप्ता, आंशिक गुप्ता, साक्षी गुप्ता, रीना, दीपा, खुशबू, अक्षय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...