चित्रकूट, नवम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग की ओर से सीआईसी में नवांकुर संगीत समारोह का आयोजन हुआ। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, नाटक अकादमी अध्यक्ष प्रो जयंत, निदेशक डॉ शोभित नाहर, सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता श्रवण कुमार व डीआईओएस रविशंकर ने शुभारंभ किया। संयोजक प्रधानाचार्य डा रणवीर सिंह चौहान ने रूपरेखा प्रस्तुत की। कानपुर से आये समिष्ट अग्रवाल ने राग भिया, मल्हार प्रस्तुत किया। बनारस से आई वैष्णवी ने राग मधुवन्ती में वांसुरी वादन किया। बांदा से आए मुहम्मद बिलाल ने दादरा ताल सारंगी वादन एवं प्रयागराज की सुभी पांडेय ने राग यमन में भजन गायन कल्याण एवं अहीर भैरों में गायन किया। लखनऊ के आलोक मिश्रा ने तीन ताल में तबला वादन (सोलो) एवं आगरा से आई अनीषा देव ने अहमद फराज की गजल आंख से दूर न हो प्रस्तुत कर समां बा...