बगहा, मार्च 11 -- बगहा/वाल्मीकिनगर,हसं/एप्र। बिहार-यूपी की सीमा पर बांसी गांव में एक दर्जन युवाओं की एक टोली है। टाली ने समाज व लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। युवाओं की टोली पैदल यात्रा कर लोगों के बीच फिटनेस अवेयरनेस प्रोग्राम चला रही है। फिटनेस मैराथन कैंपेन नाम देकर युवा दर्जनों किमी पैदल चलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बांसी निवासी अवधेश रनर (22), सद्दाम गद्दी (24) के नेतृत्व में अब तक आधा दर्जन फिटनेस मैराथन हो चुका है। फिटनेस अवेयरनेस को लेकर यह एक तरह की पदयात्रा है। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों को युवाओं की टोली फिटनेस टिप्स देती है। कैसे रहे स्वस्थ, कितना रोज पैदल चले कि स्वस्थ्स रहे तन-मन इसका मंत्र देते हुए इनका कारवां आगे बढ़ता रहता है। इसी क्रम में युवाओं की टोली बगहा के वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर ...