सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी नगर के रोडवेज मुख्य चौराहे से डुमरियागंज जाने वाले मार्ग की दोनों पटरियों पर इंटरलॉकिंग न होने, अतिक्रमण के चलते राहगीरों को आने-जाने में समस्या झेलनी पड़ती है। अतिक्रमणकारी खुलेआम सड़क की पटरियों तक अपना कारोबार फैलाए हुए हैं और जिम्मेदार मौन हैं। बांसी रोडवेज से डुमरियागंज जाने वाला मार्ग बांसी के मुख्य मार्गों में से एक है। डुमरियागंज, उतरौला, गोंडा, बलरामपुर को सीधे जोड़ता है। इसी मार्ग पर माधव वन विहार, सरदार पटेल इंटर कॉलेज, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, नगर पालिका का जलकल कंपाउंड, वन विभाग कार्यालय आदि है। डुमरियागंज जाने वाले प्राइवेट बसों का स्टैंड भी इसी मार्ग पर होने से हजारों यात्रियों का आवागमन तो होता है। प्रतिदिन हजारो...