कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। एसपी केशव कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बांसी मेला व कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार की शाम 4.00 बजे से बुधवार को शाम चार बजे तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बड़ी नहर पडरौना (गण्डक नहर) से होकर बिहार को जाने वाली बड़ी कॉमर्शियल गाड़िया खिरिया, खिरकिया के रास्ते पंचफेड़ा होते हुए मधुबऩी को जाएंगी। बताया कि बिहार से होकर पडरौना की तरफ आने वाली बड़ी/ कॉमर्शियल गाड़ियां गोड़रिया, सेमरा चौराहा से सिधुआ स्थान होते हुए खिरिया टोला, बड़ी नहर पडरौना (गण्डक नहर), छावनी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। बांसी मेला स्थान में आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां सोहरौना प्राइमरी स्कूल (बांसी रोड) तक जाएंगी और सड़क के कि...