कुशीनगर, नवम्बर 6 -- जटहा बाजार। पडरौना के बांसी धाम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भव्य भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा आरती में सांसद व राज्य सभा सांसद ने शामिल होकर अपने हाथों में श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान सांसद विजय कुमार दुबे व राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुये प्रसाद वितरण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख विंध्वाशिनी श्रीवास्तव के अलावा प्रबुद्धजन व चिकित्सक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...