सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी पुलिस ने कस्बे के निषादनगर महारवाजोत में मिशन शक्ति के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें महिलाओं को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। साथ ही गुड टच, बैड टच, नए कानून आदि की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने कस्बे के मोहल्ला निषादनगर के टोला महरवाजोत में चौपाल लगाकर बालिकाओं और महिलाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,रानी लक्ष्मी बाई बाल महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम,मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि से संबंधित जानकारी दी। अपराधों से बचाव व साइबर अपराध से बचने के संबंध में बताते हुए कहा कि ...