कुशीनगर, जून 5 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक में तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत कर्मचारी ने बुधवार को डीएम महेंद्र सिंह तंवर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने दिये गये पत्र में कहा कि हमारा कार्यक्षेत्र मनिकौरा, चैतीमुसहरी, माघी कोठीलवा, अरनहवा, चिरवहिया व बबुईया न्याय पंचायत के गांव हैं। यह गांव ज्यादातर बांसी नदी के क्षेत्र में पड़ते हैं। सभी गांव कटाई भरपुरवा से बांसी तक कुल 26 किलोमीटर लम्बे नदी क्षेत्रफल के आस पास हैं। इसमें अधिकांश लोगों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है। जिसपर उनके द्वारा खेती की जा रही है। शासन व प्रशासन के आदेश के बाद बांसी नदी की सफाई का कार्य शुरू किया गया है। इसको लेकर तमाम लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने पत्र देकर नदी की सफाई कार्य सफल कराने के लिये सुरक्षा मुहैया कराने की मांग ...