बगहा, जून 21 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। यूपी बिहार की सीमा बांसी धाम में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण शनिवार को उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया एवं अभियंताओं को आवश्यक दिशा नर्दिेश दिया गया। निरीक्षण के बाद डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि, जिला परिषद अध्यक्ष निधि से बांसी धाम में सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा हैं। जिसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में हो रहे सीढ़ी नर्मिाण, चेंजिंग रूम, फेबरब्लाक, शौचालय नर्मिाण, आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ बालू, गट्टिी, एवं ईट का क्वालिटी खराब पाई गई। जिसको हटाने का नर्दिेश दिया गया। उन्होंने बताया कि, सभी अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का नर्दिेश दिया गया है। वही ग्रामीणों की शिकायत पर एक अभियंता को स्थायी तौर पर यहां रखने का नर्दिेश दिया गया।

हिंदी...