कुशीनगर, जून 7 -- कुशीनगर। विकास खंड विशुनपुरा के प्रसिद्ध बांसी धाम में हर साल लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं को पूरा करने के लिए विधायक ने डीएम को पत्र लिखा है। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर को लिखे पत्र में कहा है कि प्रसिद्ध बांसी धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला एक सप्ताह तक लगता है। इसमें यूपी व बिहार सहित दूर दूर से लाखों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु आते हैं। बांसी नदी में स्नान कर श्रद्धा की डुबकी लगाकर मां गंगा का पूजन-अर्चन करते हैं। मेला परिसर में महिलाओं को स्नान के बाद कपड़ा बदलने के लिए भवन नहीं है। स्नान के लिए नदी में जाने के लिए सीढ़ी पांच सौ मीटर लम्बी सीढ़ी, घाट पर जाने के लिए तोरण द्वार, तीन सौ मीट...