रुद्रप्रयाग, जुलाई 12 -- जनपद की ग्राम पंचायत बांसी में आम बैठक कर ग्रामीणों द्वारा देवेंद्र सिंह धनाई को र्निविरोध ग्राम प्रधान चुना गया जिसके बाद शनिवार को उनका जोरदार स्वागत कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत के विकास का भरोसा दिया। जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांसी के सभी ग्रामीणों के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया, जब गांव मुख्य समस्या सड़क, स्वास्थ्य, बिजली एवं पानी के लिए एकजुट होकर प्रयास करेगा। क्षेत्र पंचायत बांसी सदस्य प्रत्यासी विपेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यह निर्णय गांव में एकजुटता एवं विकास को समर्थन है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है की जनता चुनाव को वोटिंग तक सीमित नहीं रखना चाहता हैं बल्कि सब लोग अब केवल विकास की तरफ देख रहे हैं। पूर्व प्रधान अंजना देवी ने गांववा...