बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- छठ पर्व पर नरौरा के बांसी गंगा घाट पर पूर्वांचलवासी श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को सांध्य अर्घ्य अर्पण कर श्रद्धाभाव से छठ पर्व मनाया। अणुविहार और सीआईएसफ कॉलोनी निवासी निर्जला व्रतियों ने गंगाघाट पर परिवार सहित सूर्यास्त से पहले छठ वेदियां सजाकर छठ मैया की विशेष पूजा अर्चना की। छठ मैया के भजनों और गीतों से गंगा तटों का माहौल भक्तिमय उठा। मन्नतें पूरी होने पर की विशेष पूजा परिवार की सुख समृद्धि और धन-धान्य के लिए श्रद्धालु छठ पर्व मनाते हैं। इसी परंपरा के चलते जहां श्रद्धालु परिवारीजनों में भगवान सूर्य को उपासना के साथ छठ मैया का पर्व श्रद्धा भाव से मनाया, वहीं मन्नतें पूरी होने पर बहुत से परिवारों ने सूप और दौरा में विभिन्न पकवान, फल सब्जियों और खाद्य पदार्थों को भरकर पूजा अर्चना की। परिवार पर सदैव अनुकंपा बाए रखने...