सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद बांसी निवासी धावक विशाल त्रिपाठी ने एक बार फिर जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची लद्दाख मैराथन लगभग 17000 फीट की ऊंचाई को सफलतापूर्वक पूरा कर खारदुंगला चैलेंज के लिए क्वालीफाई किया। बांसी कस्बे के प्रतापनगर वार्ड निवासी स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर के विभाग कार्यवाह शिवमूर्ति त्रिपाठी के पुत्र विशाल मणि त्रिपाठी ने रविवार को इस मैराथन में 42.2 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 29 मिनट में पूरी की। लद्दाख मैराथन को दुनिया की सबसे कठिन मैराथनों में गिना जाता है। विशाल ने बताया कि अपने अनुशासन और जज़्बे के बल पर यह सफलता हासिल किया है। अब वे दुनिया की चौथी सबसे कठिन अल्ट्रा रन मानी जाने वाली खारदुंगला चैलेंज के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। विशाल इस...