पाकुड़, जून 7 -- महेशपुर। एक संवाददाता महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के बाबुदाहा गांव में शनिवार को बांसलोई नदी से 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ। शव की पहचान बाबुदाहा गांव निवासी दुलाल पाल की 15 वर्षीया पुत्री पूनम कुमारी के रूप में हुई है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुदाहा की कक्षा आठवीं की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 11.00 बजे अपने पिता को खाना पहुंचाने बांसलोई नदी गई थी। उसके पिता नदी में बालू उठाव (मजदूर) करने का कार्य करते थे। पिता को खाना देकर पूनम कुमारी वापस घर के लिए निकली परंतु वह घर नहीं पहुंची। पूनम के घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों तथा आसपास के लोगों ने काफी खोजबीन की, पर कुछ भी पता नहीं चल पाया था। शनिवार सुबह बाबूदाहा गांव से थोड़ी दूरी पर बांसलोई नदी के पानी में गांव वालों ने एक शव को तैरते देखा। ...