चक्रधरपुर, मई 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल डांगुवापोशी रेल खंड के बांसपानी रेलवे यार्ड में आयरन ओर से लड़े मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए। बताया जाता है कि शनिवार देर रात लगभग डेढ़ बजे बांसपानी रेलवे यार्ड में 14 मई से खड़ी आयरन ओर से लदी मालगाड़ी को डिस्पैच के लिए मेन लाइन में लाने के क्रम में मालंगड़ी के चार डिब्बे स्टेशन के यार्ड पर कुछ दूरी तक चलने के बाद ही बेपटरी हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने का बाद डांगुवापोशी से रेलकर्मियों का बचाव और राहत का दल बांसपानी पहुंचा। बताया जाता है हैवी क्रेन के माध्यम से बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी में लाकर सामान्य कर दिया गया है। रविवार दिनभर विभागीय शीर्ष अधिकारियों के मार्गदर्शन से रेलकर्मी पटरियों की दुरुस्त करने में लगे रहे। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रेल पटरियों...