घाटशिला, जून 13 -- बहरागोड़ा। एनएच-18 पर बांसदा चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार चालक समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग एक निजी कार से जमशेदपुर से बारीपदा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बांसदा चौक के पास कार ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन-5 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को छुट्टी दे दी, जबकि एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए बारीपदा स्थित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।बहरागोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को ...