बोकारो, दिसम्बर 9 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के बांसतोड़ा पंचायत का केसरगड़िया गांव के लगभग 50 प्रतिशत परिवार रोजगार की तलाश में पलायन कर गए हैं। मजबूर होकर उन्हें अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका दिया है। यही नहीं पलायन करनेवाले परिवार अपने साथ में बकरी,मुर्गी,बत्तख के साथ साथ अलग अलग कक्षाओं में अध्ययनरत बेटा,बेटी को साथ ले गए हैं। इसबच कई परिवार अपने बुजुर्ग माता पिता को छोड़ अन्यत्र पलायन कर गए है। पलायन को लेकर अपने भाग्य का दोष मढ़ते हुए गांव के बीरू बागती,लक्ष्मण बागती ने बताया कि चंदनकियारी में नियमित काम नहीं मिलने के कारण मजबूरी में पलायन करना पड़ा है। सरकारी योजना का लाभ यहां नहीं मिल रहा है। कहा यदि यहां यदि रोजगार मिलता तो पलायन युवा पलायन नहीं करते। मनरेगा में रोजगार के सवाल पर बताया कि जिनके पास कार्ड है उन्हें...