बलिया, जुलाई 8 -- बांसडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर की दवाओं को लिखने पर स्पष्ट रूप रोक होने व दवाओं की उपलब्धता के दावे के बीच चिकित्सकबाहर की दवा व जांच लिख रहे है। सोमवार को एक मरीज ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है, वीडियो में डाक्टर ही दवा लिखने के बाद मेडिकल स्टोर का नाम भी बता रहें है। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो में अस्पताल में मरीज बाहर से दवाएं खरीद कर लाने के बाद अस्पताल में लिखने वाले डाक्टर से इसकी पुष्टि भी करा रहे हैं कि सभी दवाएं वहीं तो है, जो पर्ची में लिखी गई है। कुछ दिन पूर्व भी बाहर की दवा लिखने की बात पर कस्बा के एक मरीज ने सीएचसी के अधीक्षक से शिकायत की थी। साथ ही अधीक्षक को अस्पताल के डाक्टर द्वारा लिखी हुई पर्ची भी दी थी। इस शिकायत को लेकर अधीक्षक द्वारा जांच करने का आश्...