बलिया, जनवरी 1 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 33 नए बूथ बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश के तहत किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए। इस अनुपात के तहत 33 नए मतदान केंद्र (बूथ) बढ़ाए गए हैं। इस पर प्रकार यहां कुल बूथों की संख्या 420 से बढ़कर 453 हो गई है। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि मतदाता संख्या में वृद्धि, मतदान केंद्रों पर संभावित भीड़ और मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आयोग का उद्देश्य है कि किसी भी बूथ पर मतदाताओं का दबाव न रहे और सभी मतदाता बिना किसी परेशानी के वोट डाल सकें। बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जो भी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, वह नए और बढ़े हुए बूथों के अनुसार ही तैयार होगी। इससे मतदाता सूची...