गुमला, अक्टूबर 14 -- रायडीह, प्रतिनिधि । आजाद युवा क्लब बांसडीह के तत्वावधान में आयोजित 17वीं तीन दिनी नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता बांसडीह मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कुल 54 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बैगा ब्रदर्स चेटर और शैली स्पोर्ट्स गुमला बी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद नतीजा ट्राई ब्रेकर से तय हुआ। ट्राई ब्रेकर में बैगा ब्रदर्स चेटर ने 5-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य रश्मि मिंज, मिशिर कुजूर और पतराज टोप्पो उपस्थित थे। रश्मि मिंज ने कहा कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों में उत्साह और टीम भावना को बढ़ाते हैं। मिशिर कुजूर ने युवाओं से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अकादमियों में प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य को संवारने की अपील की।का...