गुमला, अक्टूबर 11 -- रायडीह प्रतिनिधि। आजाद युवा क्लब बांसडीह के तत्वावधान में शुक्रवार को 17वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 54 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच गढ़सारू एफसी और महुआ टोली के बीच खेला गया। जो निर्धारित समय तक बराबरी पर रहा। ट्राई ब्रेकर में महुआ टोली ने 5-4 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले दिन कुल 19 मैच खेले गये। प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को खेला जायेगा। विजेता टीम को बतौर पुरस्कार छह खस्सी दिये जायेंगे। इससे पूर्व आज प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद सदस्य रश्मि मिंज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल किक मारकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी तथा सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं। मौके पर रामजीत उरांव, श...