बलिया, अगस्त 2 -- बांसडीह। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के शिक्षकों का बीआरसी में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दो बैचों में हुआ। नीति आयोग के जीवन शिक्षा प्रकल्प के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 51 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के समग्र विकास के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। प्रथम वर्ष में इस कार्यक्रम के अंतर्गत पांच जीवन कौशलों समस्या समाधान ,सहानुभूति, संवाद, आत्म-जागरूकता, आपसी समझौता पर केंद्रित 11 दक्षताओं को लागू किया जाएगा। प्रशिक्षण की रूपरेखा में 22 सत्र शामिल थे, जिसमें 16 सत्र गतिविधि आधारित तथा शेष सत्र चिंतन और चैलेंज अप की रणनीति आधारित थे। बीईओ अनूप त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण सिर्फ सीखने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की एक नींव है। उन्होंने सभी शिक्षकों से इन जीवन कौश...